पानीपत में हारट्रोन सेंटर संचालक की दिन दहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर हत्या, आरोपी को पड़ोसियों ने पकड़ कर धुना

आरोपी ने दो माह पहले कंप्यूटर सेंटर संचालक को टक्कर मार दी थी, तब से वह बिस्तर पर ही थे। हाल ही आरोपी जमानत पर बाहर आया और मामले में समझौता करने का दबाव बना रहा था। पुलिस के मुताबिक, कंप्यूटर सेंटर संचालक के न मानने पर उसने विनोद के सिर और पीठ पर गोली मारकर हत्या कर दी।
आरोपी देव सुनार जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद से उन पर समझौते के लिए दवाब बना रहा था। विनोद समझौता नहीं कर रहे थे। ऐसे में आरोपी बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे विनोद के घर गया और उनके कमरे में जाकर अंदर से कुंडी लगा ली।
पत्नी के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच कमरे में दो बार गोली चलने की आवाज आई। खिड़की से देखने पर विनोद खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले। आरोपी के बाहर निकलने पर लोगों ने उसे धुन दिया। फिर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसपी शशांक कुमार सावन ने मौके का निरीक्षण किया। उनके साथ शहर थाना डीएसपी वीरेंद्र सिंह, किला थाना प्रभारी महिपाल सिंह और शहर थाना पुलिस कर्मी थे।
आरोपी देव की जेब से तीन कारतूस और एक लोडेड कट्टा मिला
शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के चाचा वीरेंद्र भराड़ा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हत्या समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है कि उसे कट्टा कहां से उपलब्ध हुआ। – वीरेंद्र सिंह, डीएसपी, शहर