Good News : हरियाणा के इन छात्रों को Scholarship देने की हुई घोषणा; CM Khattar ने दी मंजूरी

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार (haryana government) ने संस्कृत भाषा के विकास हेतु गुरुकुल पद्धति (Gurukul system) से पढऩे वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना (scholarship scheme) के तहत वर्ष 2020-21 के लिए 47 लाख रुपये की अनुदान राशि (grant money) देने की घोषणा की है।

हरियाणा संस्कृत अकादमी निदेशक (Haryana Sanskrit Academy Director) डॉ. दिनेश शास्त्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने छात्रवृत्ति के लिए 47 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस योजना के तहत लगभग 1500 छात्रों के खातों में यह अनुदान राशि शीघ्र ही भेज दी जाएगी।

इसके साथ प्रदेश सरकार संस्कृत भाषा (Sanskrit language) के विकास के लिए भी पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि संस्कृत भाषा के विकास के लिए प्रदेश के 22 जिलों में संयोजक बना कर कार्य तेज गति से शुरू कर दिया है। इसके अलावा, प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों के साहित्यकारों (litterateurs) को शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए भी सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

Exit mobile version