नौकरी

खुशखबरी : युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार, जल्दी मारुती सुजुकी लगाने वाली है नया प्लांट, जानें कहाँ ?

इस जगह पर नये प्लांट की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल Chief Ministe Manohar Lal Khattar और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला Dushyant Choutala के साथ मारुति प्रबंधन Maruti Management की कई दौर की बातचीत हो चुकी है। मारुति ने खरखौदा में एक्सटेंशन (विस्तारित) प्लांट के लिए करीब 900 एकड़ जगह मांगी है। मारुति को आइएमटी खरखौदा में यह जगह पसंद आई और प्रदेश सरकार इसे देने को तैयार भी है।

मारुति करीब 800 एकड़ जमीन में अपनी कारें बनाएगी, जबकि 100 एकड़ जमीन में सुजुकी की मोटरसाइकिलें बनाई जाएंगी। प्लांट एक ही होगा, लेकिन उसमें कारों के साथ-साथ मोटरसाइकिलें भी बनेंगी।

मारुति प्रबंधन ने यह भी साफ कर दिया है कि वह मानेसर प्लांट को कहीं शिफ्ट नहीं करने जा रही है। उद्योग मंत्री के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस बात को कह चुके हैं। खरखौदा में सरकार के पास आइएमटी में करीब तीन हजार एकड़ जगह है। यहां सरकार ने 14 हजार रुपये प्रति स्कवायर मीटर का रेट निकाला हुआ है।

मारुति प्रबंधन चाहता है कि हरियाणा सरकार जमीन के रेट कम कर ले। इस पर उच्च स्तरीय वार्ता चल रही है। प्रदेश सरकार न तो मारुति को यह जगह देने का मौका छोड़ना चाहती और न ही जमीन के रेट कम करने की इच्छुक है। इसकी एक वजह यह है कि खरखौदा की यह जमीन काफी प्राइम लोकेशन पर है और इसके खरीददार धड़ाधड़ मिलते हैं। मारुति प्रबंधन प्रदेश सरकार से कुछ इन्सेंटिंव (प्रोत्साहन लाभ) भी चाहता है, जिस पर सरकार आंतरिक फैसला जल्द ही लेने वाली है।

मारुति का एक्सटेंशन प्लांट खरखौदा में आने की संभावना के बाद मानेसर प्लांट के गुजरात में शिफ्ट होने की आशंका भी खत्म हो गई है। पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस तरह की आशंका जताई थी, जिसके बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस बात से पूरी तरह इन्कार कर दिया था।

अनुराग अग्रवाल का कहना है कि सरकार और मारुति प्रबंधन के बीच काफी सकारात्मक बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि इसके अच्छे नतीजे जल्द सामने आएंगे। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि मानेसर का मारुति प्लांट भी यहीं रहेगा और खरखौदा में भी नया प्लांट लगेगा, जिससे लाखों रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Summary : Sonipat: Preparations are on to set up Maruti Suzuki’s second plant in Haryana. Maruti Suzuki, which produces lakhs of cars in Gurugram, will soon set up a second plant at Kharkhoda in Sonipat district of Haryana. This plant will be set up on about 900 acres of land here.

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England