ITI के युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दिया जाएगा ये बड़ा लाभ

कैथल : अब देश व प्रदेश में जल्द ही कौशल की एक नई बयार बहेगी। भारत सरकार ( indian government ) प्रदेश में देशभर में चलाए जा रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ( Industrial training institute ) को अब नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन-एनएसडीसी- से जोड़ने जा रही है। इसके तहत अब प्रदेशभर की 414 आईटीआई ( iti ) में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( Prime Minister Skill Development Scheme ) के तहत अल्पकालीन कोर्स भी करवाई जाएंगे। हालांकि अब तक प्रदेश के आईटीआई में 76 तरह के इंजीनियरिंग व नान इंजीनियरिंग कोर्स करवाए जा रहे हैं।

इनमें 2 वर्षीय 1 वर्षीय और 6 माह के कोर्स शामिल थे। लेकिन अल्पकालीन कोर्स न होने के कारण बड़े पैमाने पर युवाओं कौशल से वंचित रह जाते थे। इसे लेकर अब भारत सरकार द्वारा राजकीय आईटीआई में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ( National Skill Development Corporation ) द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में इस तरह के शॉर्ट टर्म कोर्स चलाए जा रहे थे। इन केंद्रों की रिपोर्ट सामने आई उसमें सामने पाया गया कि जिन विद्यार्थियों को यह कोर्स करवाए गए उनका प्रशिक्षण निम्न स्तर का था।

यही कारण है कि वे रोजगार या रोजगार हासिल नहीं कर सके। यही नहीं यह भी बात सामने आई थी कि इस तरह के कोर्स करवाने वाले प्रशिक्षण केंद्रों का मुख्य केंद्र अपनी आय अर्जित करने पर रहा न कि प्रशिक्षण पर। इस तरह की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए अब भारत सरकार द्वारा प्रदेश भर के राजकीय प्राइवेट आईटीआई को एनएसडीसी से जोड़ा जाएगा। भारत सरकार द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

निखरेगी प्रतिभा

गौरतलब है कि प्रदेश के राजकीय आईटीआई में केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से करोड़ों रुपए के टूल, मशीनरी व अन्य आधारभूत ढांचा मुहैया करवाया गया है। ऐसे में यदि इस तरह के अल्पकालीन कोर्स चलाए जाते हैं तो इससे जहां देश व प्रदेश के लाखों युवा व युवतियां लाभान्वित होंगी तो वहीं आईटीआई की टूल, मशीनरी व अन्य ढांचा को भी और अधिक तरह से प्रयोग में लाया जा सकेगा।

गोलमाल पर लगेगी रोक

गौरतलब है कि देश व प्रदेश में कौशल के नाम पर चलाए जा रहे केंद्राें द्वारा केंद्र सरकार की करोड़ों के बजट के गोलमाल के मामले प्रकाश में आए हैं लेकिन अब यह कौशल संबंधित कोर्स प्रदेश के राजकीय आईटीआई में चलाए जाने पर इस प्रकार के गोलमाल पर रोक लगाई जा सकेगी।

आईटीआई को एनएसडीसी से जोड़ने को लेकर कार्यवाही शुरू

आईटीआई के जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि हाल ही में भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा आईटीआई को एनएसडीसी से जोड़ने को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके तहत ऑनलाइन वीसी का आयोजन किया गया था। इसके तहत आईटीआई में जल्द ही पीएमकेवीवाई के तहत शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी करवाए जाएंगे। इससे कौशल विकास तो और अधिक बढ़ावा मिलेगा तथा युवा व युवतियों की कुशलता को निखारा जाएगा।

Exit mobile version