खबर हरियाणा की
भिवानी में Htet परीक्षा देने गई लड़की गिरी छत से, परीक्षा से पहले हुआ हादसा
भिवानी : भिवानी जिले में एक बड़ी घटना सामने आई। जहां एचटेट लेवल 2 की परीक्षा देने आई परीक्षार्थी छत से गिर गई।

बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी रिंकू भिवानी की आम्बेडकर कॉलोनी की रहने वाली है। वह गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए आई थी। युवती के सिर पर गंभीर चोट आई है।
युवती को भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती कैसे और क्यों गिरी इसकी जांच हो रही है। यह घटना परीक्षा आरम्भ होने से पहले की है।