दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग, एक बदमाश के लगी पैर में गोली, गिरफ्तार

नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के द्वारका सेक्टर- 14 (Dwarka Sector 14) स्थित मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के पास दिल्ली ATS और बदमाशों के बीच फायरिंग (Firing) हुई है. इस फायरिंग में राहुल (Rahul) नाम के बदमाश को गोली लगी है.

Representational Photo

कहा जा रहा है कि पैर में गोली लगने से वह घायल (Injured) हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया. साथ ही उसका एक दूसरा साथी बदमाश भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, बदमाश राहुल और श्रवण (Rahul And Shravan) उर्फ अन्ना अपाचे बाइक (Apache Bike) पर सवार थे.

पुलिस ने जब इन दोनों बदमाशों को रोकना चाहा तो इन्होंने पुलिस पर 3 राउंड फायरिंग (3 Round Firing) कर दी. जवाब में पुलिस ने भी 2 राउंड फायरिंग की. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्तौल और एक देसी कट्टा बरामद किया है. राहुल के दाहिने पैर के घुटने में गोली लगी है. उसका उपचार चल रहा है.

दरअसल, यह कोई पहला मामला नहीं जब दिल्ली (Delhi) में पुलिस और बदमाशों के बी गोलीबारी हुई हो. बीते 30 सितंबर को भी झड़ौदा कला (Jharoda Kalan) के नाले के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, उसे बदमाशों की पहले से जानकारी थी, लेकिन जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी और फिर सभी चार बदमाशों को दबोच लिया गया था.

बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था
तब बताया जा रहा था कि इन बदमाशों का लिंक नजफगढ़ में 4 दिन पहले कार सवार की हत्या से हो सकता है.  मृतक की पहचान 28 वर्षीय शिवांग (Shivang) के रूप में हुई थी, जोकि गैंगस्‍टर मंजीत महाल (Gangster Manjeet Mahal) का सहयोगी था. दरअसल, दिल्ली में नजफगढ़ (Nazafgarh) के पास बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में 4 दिन पहले गैंगवॉर (Gangwar) हुआ था.

इस दौरान मंजीत महाल गैंग के एक बदमाश की गोली मारकर कार सवारों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इस बीच द्वारका टीम को 4 बदमाशों के देर रात इलाके में होने की सूचना मिली. वहीं, सूचना के बाद पुलिस इलाके में पहुंची, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. हालांकि दिल्‍ली पुलिस ने जवाबी कार्रवाही करते हुए सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था.

Exit mobile version