FCI Watchman Recruitment: फूड कॉर्पोरेशन ने पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी निकाली 380 वॉचमैन पदों पर भर्ती

FCI Haryana Watchman Recruitment 2021

Summary : New Delhi : FCI Watchman Recruitment 2021: Another good news for the candidates who are seeking government jobs in Food Corporation of India. Food Corporation of India (FCAI) after releasing the advertisement for the recruitment of 860 Watchmen in Punjab State has now announced the recruitment of 380 Watchmen for Haryana State also. FCI Watchman Recruitment

नई दिल्ली : FCI Watchman Recruitment 2021: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक और खुशखबरी। भारतीय खाद्य निगम (एफसीएआई) ने पंजाब राज्य में 860 वॉचमैन की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के बाद अब हरियाणा राज्य के लिए भी 380 वॉचमैन की भर्ती की घोषणा की है।

एफसीआई द्वारा हरियाणा राज्य मे स्थित विभिन्न डिपो और कार्यालयों में वॉचमैन के पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार विज्ञापित रिक्तियों में से 168 पद अनारक्षित हैं, जबकि राज्य के 120 ओबीसी उम्मीदवारों, 72 एससी उम्मीदवारों के लिए और 38 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

एफसीआई हरियाणा वॉचमैन भर्ती के लिए आवेदन FCI Watchman Recruitment

एफसीआई हरियाणा के संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार वॉचमैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को निगम की आधिकारिक वेबसाइट, fci.gov.in या पोर्टल, fci-haryana-watch-ward.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले फॉर्म के माध्यम से ऑवनलाइन आवेदन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे से शुरू होनी है और उम्मीदवार 19 नवंबर 2021 की रात 12 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

हरियाणा वॉचमैन भर्ती के लिए एफसीआई के संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवार भर्ती से सम्बन्धित किसी भी अपडेट, भर्ती विज्ञापन में संशोधन या त्रुटि सुधार, आदि के लिए निगम की आधिकारिक वेबसाइट और हरियाणा वॉचमैन भर्ती पोर्टल, fci-haryana-watch-ward.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें। साथ ही, भर्ती से सम्बन्धित प्रश्न को उम्मीदवार आधिकारिक ईमेल आईडी info@fci-haryana-watch-ward.in पर मेल करके पूछ सकते हैं।

Exit mobile version