Toll Plaza पर फास्टैग से यात्रियों की जेब पर पड़ रहा भार, 24 घंटे में अप-डाउन में हर बार कटेंगे पैसे

नई दिल्ली : नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (National Highway Authority of India- NHAI) टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर लोगों की जेब काटने का पूरा बंदोबस्त कर दिया। टोल प्लाजा से आपका वाहन दिन में जितनी बार गुजरेगा उतनी बार आपके खाते से पैसे कटते रहेंगे। पहली बार में टोल प्लाजा पार करते हुए पूरा टोल टैक्स (Toll Tax) कटेगा, जबकि वापसी में आधा ही टोल टैक्स कटेगा। अगर उसी दिन फिर से टोल क्रास करते हैं तो आपके खाते से फिर पूरा टोल टैक्स कटेगा, जबकि पहले अप-डाउन की पर्ची पर 24 घंटे के लिए टोल फ्री हो जाता था। फास्टैग (FASTag) लगने के बाद अप-डाउन का सिस्टम खत्म हो गया और अब हर बार टोल पार करने में पैसे कटते रहेंगे।

नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया ने टोल प्लाजा पर अब फास्टैग अनिवार्य कर दिया। बिना फास्टैग की गाड़ियों के लिए एक लेन अलग से तो है, लेकिन उनसे जुर्माने के तौर पर दोगुना टैक्स वसूला जाना है। फास्टैग अनिवार्य होने से टोल प्लाजा पर अप-डाउन टोल वसूली का सिस्टम बंद हो गया है।

अप-डाउन पर्ची बंद होने से उन लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जो दिन में तीन से चार बार टोल प्लाजा क्रास करते हैं। लुधियाना लाडोवाल टोल प्लाजा किसानों के विरोध के कारण शुरू नहीं हुआ, लेकिन यहां पर भी अब 24 घंटे की पर्ची वाला सिस्टम बंद हो गया है। इस टोल प्लाजा को पार करने में लोगों को हर बार अपने अकाउंट से पैसे कटवाने पड़ेंगे।

किसान कर रहे 24 घंटे की पर्ची बंद करने का विरोध

24 घंटे वाली पर्ची बंद होने का विरोध किसान नेता भी कर रहे हैं। टोल प्लाजा के आसपास के गांवों में रहने वाले किसान भी अपना विरोध नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के अफसरों के सामने जता चुके हैं। किसानों ने जो टोल प्लाजा बंद किया है उसमें यह भी शर्त रखी है कि जब तक 24 घंटे वाली पर्ची शुरू नहीं की गई तब तक टोल प्लाजा नहीं खुलने दिया जाएगा। किसान नेता संतोख सिंह का कहना है कि आम लोगों को इस बात की खबर ही नहीं है कि अब उन्हें हर बार टोल देना होगा।

Exit mobile version