जब शोएब मलिक को फील्डिंग करता देख चिल्लाने लगे फैंस,जीजाजी…जीजाजी… शरमा गईं सानिया मिर्जा, देखें वीडियो
डेस्क : इस मैच में पाकिस्तान अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) को बल्लेबाजी या गेंदबाजी का मौका तो नहीं मिला लेकिन उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। शोएब जब बाउंड्री पर फील्डिंग करने पहुंचे तो भारतीय फैंस उनको जीजाजी कहकर बुलाने लगे। शोएब ने भी पीछे मुड़कर मुस्कुराकर जवाब दिया। इसके बाद वह फील्डिंग में बिजी हो गए।

भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से शादी करने के बाद से फैंस शोएब को जीजाजी कहकर बुलाते हैं। सानिया ने भी इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए हंसने वाले दो इमोजी और दो रेड हार्ट पोस्ट की है। ये पहला मौका नहीं है जब शोएब को फैंस ने जीजाजी कहकर बुलाया हो बल्कि इससे पहले भी फैंस उनके साथ यह मजाक करते हुए दिखे हैं।
दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने मुकाबले को एकतरफा बनाकर 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।