40 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर बहादुरगढ़ में पूर्व सरपंच को भुना गोलियों से

बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया, जब बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर नूना माजरा गांव के पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूना माजरा गांव के पूर्व सरपंच गुल्लर पर कार में सवार होकर आए कई बदमाशों ने 40 राउंड से भी ज्यादा फायर किए, जिससे उनकी मौत हो गयी। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया।

गैराज के अंदर घुस कर की हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार माजरा और डाबोदा गांव के बीच यह वारदात हुई। श्री बालाजी विश्वकर्मा गैरेज के अंदर सरपंच की घुसकर हत्या की गई। बताया जा रहा है कि मृतक गुल्लर गेराज में बैठकर साथियों के साथ बातचीत कर रहा था। उसी समय स्विफ्ट कार में कई हमलावर सवार होकर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

एसएफएल की टीमें मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी झज्जर ने भी मौके का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कर दी है। समाचार लिखे जाने तक हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ले रही है।