ब्रेकिंग न्यूज़
Breaking News: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एस्मा कानून किया लागू, क्या है ये कानून, देखें

चंडीगढ़ : हरियाणा प्रदेश में तुरंत प्रभाव से एस्मा लागू कर दिया गया है। अब स्वास्थ्य कर्मी 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे। यह कदम कोरोना की रोकथाम में बाधा डालने के लिए डॉक्टरों के एक समूह द्वारा हड़ताल पर चले जाने के कारण उठाया गया है। यह जानकारी हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने टवीट करके दी।
बता दें कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को सभी जिलों में सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर रहे। पोस्टमार्टम सहित अन्य इमरजेंसी सेवाएं चालू रही और पूरा दिन ओपीडी बंद रखी गई। चिकित्सकों की मांग है कि राज्य में स्पेशलिस्ट कैडर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों (एसएमओ) की सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए तथा पीजी पालिसी बंद की जाए।