योजना : श्रम कार्ड बनवाने के लिए योग्यता, क्या होता है लाभ, कैसे होगा आवेदन, जानें सब कुछ

नई दिल्ली : भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।

श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार Ministry Of Labour & Employment India

ई- श्रम कार्ड ऑनलाइन फॉर्म आवेदन 2021  E-SHARM CARD ONLINE FORM 2021

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू : 26 अगस्त 2021

अंतिम तिथि : घोषित नहीं की गई है। Not Declared

आवेदन करने की फीस : आवेदन करने की कोई फीस नहीं है। No Registration Fees

आवेदन कैसे करें : केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। Only Apply Online Form

श्रम कार्ड बनवाने के लिए योग्यता

  • आयु 16 से 59 के बीच होनी चाहिए।
  • आयकर (इनकम टैक्स) देने वाला व्यक्ति ये फॉर्म नहीं भर सकता।
  • असंगठित श्रम श्रेणी में काम करने वाला व्यक्ति यह कार्ड बनवा सकता है।

असंगठित श्रम श्रेणी में आने वाले कार्य

  • छोटे और सीमांत किसान
  • मछुआरे
  • पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी रोलिंग वर्कर
  • लेबलिंग और पैकिंग का कार्य करने वाले लोग
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • ईंट भट्टों और पत्थर की खदानों में श्रमिक
  • नाई
  • सब्जी और फल विक्रेता
  • समाचार पत्र विक्रेता
  • रिक्शा चलाने वाले,
  • ऑटो चालक
  • घर की नौकरानी
  • मनरेगा मजदूर
  • आशा कार्यकर्ता
  • दुग्ध किसान
  • प्रवासी मजदूर
  • और ऐसे सभी लोग जो एक बड़ी कंपनी में काम करने के बजाय अपना व्यवसाय कर रहे हैं!

क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की कॉपी।
  • शैक्षिणक योग्यता की जानकारी अगर देना चाहते हो तो दे सकते है।

क्या लाभ मिलेगा ?

  • असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण योजनाओं का लाभ मिलेगा।
  • आवेदन करता को एक कार्ड दिया जायेगा जिसमे 12 अंको का असंगठित श्रमिक नंबर होगा।
  • यह डेटाबेस असंगठित श्रमिकों के लिए नीति और कार्यक्रम तैयार करने में सरकार की बहुत मदद करेगा।
  • साथ ही, प्रवासी श्रमिक कार्यबल को ट्रैक करने और उन्हें अधिक रोजगार प्रदान करने के लिए

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें



ऐसी ही सरकारी योजनाओं तथा बाकी जानकारियों के लिए आज ही नीचे दिए गए व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें। ज्वाइन करने के लिए नीचे दी गई फोटो पर क्लिक करें। ⇓⇓