हांसी में चलती Electric Scooty बनी आग का गोला, सवार युवक ने भागकर बचाई जान

हांसी : शहर के अंदर से गुजरने वाले पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बस स्टैंड के समीप मंगलवार सुबह एक चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। जिसके चलते स्कूटी जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच स्कूटी में लगी आग को बुझाया।

मामले की जानकारी देते हुए कालोनी निवासी रुपेन्द्र ने बताया कि वह घर पर लगे इंवर्टर की बैटरी खराब हो जाने पर उसे स्कूटी पर रखकर दुकान से बदलवाने जा रहा था कि जैसे ही वह बस स्टैंड के समीप पहुंचा तो अचानक से चलती स्कूटी बंद हो गई और और उससे धुआं निकलने लगा। उसने बताया कि स्कूटी से धुआं निकलता देख वह तुरंत स्कूटी को रोक उसे खड़ा करके दूर भाग गया।

रुपेन्द्र ने बताया कि स्कूटी को खड़ा करते ही वह धू-धू करके जलने लगी। जिसके बाद आस पास लगी रेहड़ी वालों ने स्कूटी में लगी आग पर पानी डाल कर उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक स्कूटी जल कर राख हो चुकी थी। यहां यह बता दें कि जहां इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगी उससे चंद कदमों की दूरी पर पैट्रोल पंप स्थित है। गनीमत रही कि स्कूटी में लगी आग पर जल्द काबू पा लिया गया। अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था।

Exit mobile version