भूकंप : हरियाणा के इस जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग निकले घरों से

गोहाना : सोनीपत जिल में स्थित गोहाना में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इस दौरान कोई नुक्सान होने की जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी तीव्रता कितनी थी ये साफ नहीं हो पाया। धरती गड़गड़ाहट से हिली तो लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

ये भी पढ़ें

कांग्रेस के खिलाफ बोले अनिल विज:कहा- इंदिरा ने इमरजेंसी लगाकर नेताओं को जेल में डाला, PM मोदी ने आदर सहित कानून वापस लिए

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन के बहाने कांग्रेस पर निधाना साधा है। शनिवार को इंदिरा गांधी की जयंती है, ऐसे में विज ने पूर्व प्रधानमंत्री के समय लगाई गई इमरजेंसी और किसान आंदोलन की आपस में तुलना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

इंदिरा गांधी की जयंती पर साधा निशाना
विज ने कहा कि एक आंदोलन पहले भी हुआ था। नेता थे जय प्रकाश नारायण, नारा था संपूर्ण क्रांति, देश में सत्तारूढ़ पार्टी थी कांग्रेस। इंदिरा गांधी थी प्रधानमंत्री, उन्होंने बात मानने की बजाए 5 जून 1975 को देश में इमरजेंसी लगाकर सारे नेताओं को जेल में डाल दिया था।

Exit mobile version