E-Shramik Card :सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरी यह कार्ड कैसे बनेगा, जानें

अंबाला : ई-श्रमिक कार्ड ( E-Shramik Card ) बनाने के लिए श्रमिकों को जागरूक (Aware) किया जा रहा है। बकायदा इसके लिए लेबर विभाग (Labour Department) द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। लेबर विभाग के इंस्पेक्टर रोशन लाल (Inspector Roshan Lal) ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ (Benefit Of Scheme) लेने के लिये ई-श्रमिक कार्ड (E-Shramik Card) बनाया जाना अति आवश्यक है।

कोई भी श्रमिक इस कार्ड (E-Shramik Card) को बनवाने के लिए जिसकी आयु 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए और वह श्रमिक असंगठित वर्कर (Un Organized Worker) होना चाहिए, यानि ईएसआई (ESI) और ईपीएफ (EPF) न लेता हो और उसकी सलाना आय (Annual Income) 1.80 लाख से कम होनी चाहिए।

इसके साथ-साथ वह इनकम टैक्स (Income Tax) न देता हो। उन्होंने बताया कि कोई भी श्रमिक जो ई-श्रमिक कार्ड (E-Shramik Card) बनवाना चाहता है, वह नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) में जाकर इसे बनवा सकता है। यह कार्य निशुल्क है। ई-श्रमिक कार्ड (E-Shramik Card) के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक का खाता होना अनिवार्य है।

सीएससी के जिला प्रबंधक विवेक शर्मा ने बताया कि जिले में 465 वीएलई के माध्यम से इस कार्य को निरंतरता में किया जा रहा है और ई-श्रमिक कार्ड बनाने का कार्य निशुल्क है।

Exit mobile version