टेक दुनियादेश-विदेश
चीन पर डिजिटल स्ट्राइक: इन 54 चीनी ऐप्स पर मोदी सरकार की प्रतिबन्ध लगाने की तैयारी, देखें लिस्ट

डेस्क : भारत सरकार ने एक बार फिर चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है। सूत्रों के अनुसार, भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर भारत सरकार प्रतिबंध लगाएगी।
एएनआइ के अनुसार, इन 54 चीनी ऐप्स में ब्यूटी कैमरा, स्वीट सेल्फी एचडी, सेल्फी कैमरा, इक्वलाइजर और बास बूस्टर, आइसोलैंड 2, एशेज आफ टाइम लाइट, वाइवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलाक, डुअल स्पेस लाइट शामिल हैं।
Govt of India to ban 54 Chinese apps that pose a threat to India’s security: Sources— ANI (@ANI) February 14, 2022