डीसी रेट पर हरियाणा में निकली नई भर्ती, योग्यता 10वीं से डिग्री पास, डायरेक्ट आवेदन करें यहाँ से

हिसार : DC Rate Jobs 2021 : अगर आप हरियाणा के सरकारी विभाग में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सोसायटी (डीएचएफडब्ल्यूएस), हिसार ने चिकित्सा अधिकारी, आयुष चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स (महिला), एएनएम, फार्मासिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, लेखाकार समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए सभी पात्रता मापदण्डों को पूरा करते हैं और इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, उनसे अनुरोध है कि जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सोसायटी के इन पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना से सारी जानकारी ध्यान पूर्वक पढने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें। नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है।

इन पदों के लिए उम्मीदवार 25-08-2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शेक्षणिक योग्यता उम्मीदवार 10वीं-12वीं-डिग्री-बीएससी-एमएससी-एएऩएम-जीएऩएम-एमबीबीएस पास होना चाहिए। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन की पूरी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया व आधिकारिक नोटिस की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

IMPORTANT DATES FORDC RATE JOBS IN DHFWS HISAR 2021 (जरुरी तिथि )

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 05-08-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 25-08-2021

AGE LIMIT FOR DC RATE JOBS IN DHFWS HISAR 2021(रोजगार में आयु सीमा) उम्मीदवार की अधिकतम आयु 42 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

EDUCATIONAL QUALIFICATION FOR DC RATE JOBS IN DHFWS HISAR 2021 (शैक्षिक योग्यता)  10वीं-12वीं-डिग्री-बीएससी-एमएससी-एएऩएम-जीएऩएम-एमबीबीएस पास या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या) रिक्त पदों की संख्या – 88 पद

Selection Process (चयन प्रक्रिया) इस रोजगार में उम्मीदवार का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Salary (वेतनमान) नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में डीसी रेट के अनुसारी सैलेरी होगी।

Application Mode (आवेदन प्रक्रिया) इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।

आवेदन शुल्क (Application Fees) इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये व एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

नोटिफिकेशन –यहां देखें

आवेदनः यहां क्लिक करें

डीसी रेट की नौकरियों सम्बंधित सबसे सटीक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

Exit mobile version