स्कूटी पर सवार पति पत्नी जा रहे 2 किलो चरस लेकर, पुलिस ने घेरा, किया गिरफ्तार

भिवानी : भिवानी के बवानी खेड़ा क्षेत्र स्थित उमरा रोड पर पुलिस द्वारा पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया. दोनों स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. उनके पास से पुलिस को सवा 2 किलो चरस बरामद हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दंपत्ति स्कूटी पर 2 किलो से भी ज्यादा चरस की डिलीवरी देने के लिए रोहनात जा रहे थे दोनों मैयड के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है.

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्यवाही

पुलिस, गश्त के दौरान जमलापुर बोहल सीपर टी-प्वाइंट पर मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक पति-पत्नी जो की मैयड के निवासी हैं. वह नशीला कारोबार करते हैं, वह दोनों स्कूटी पर सवार होकर रोहनात में किसी को नशीले पदार्थों की डिलीवरी देने के लिए जाने वाले हैं.

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए रोहनात चौक के पास दादी गोरी मंदिर से उमरा रोड पर नाकेबंदी कर दी. आने-जाने वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ ही देर के बाद उन्हें उमरा की तरफ से स्कूटी पर सवार दंपति नजर आए. उनकी स्कूटी का रंग काला था. व्यक्ति स्कूटी चला रहा था.

पुलिस ने इशारा कर स्कूटी रुकवाई. चालक ने स्कूटी रोक ली और पुलिस को देख कर घबरा गया. जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसकी पहचान मैयड निवासी सुभाष और उसके पीछे बैठी महिला की पहचान उसकी पत्नी सुनीता के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा स्कूटी की तलाशी ली गई, जिसमें एक प्लास्टिक की थैली में चरस से भरे हुए 5 पैकेट बरामद हुए. पांचो पैकेट में 2 किलो 252 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. स्कूटी भी कब्जे में ले ली है. मामले की तहकीकात जारी है.

Bhiwani : The husband and wife were arrested by the police on Umra Road located in Bawani Kheda area of ​​Bhiwani. Both were going on scooty. Police have recovered 2.5 kg charas from them. According to the information received, this couple was going to Rohnat to deliver more than 2 kg of charas on scooty, both are said to be residents of Maid. A case has been registered by the police under the NDPS Act and investigation has been started.

Exit mobile version