वैष्णो देवी के भक्तों के लिए जरूरी सूचना, यात्रा के लिए कोरोना गाइडलाइंस जारी, जानें

डेस्कः श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोडर् (एसएमवीडी) (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने शनिवार को कटरा (area) में कोविड के मामलों में नये मामलों में वृद्धि और ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) के खतरे को देखते हुए यहां आने वाले श्रद्धालुओं (pilgrims) से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है।

श्राइन बोर्ड (Shrine Board) के प्रवक्ता ने बताया कि एसएमवीडी श्राइन बोडर् (SMVD Shrine Board) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (chief executive officer) ने तीर्थ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं (pilgrims) से 72 घंटे से पहले कराये वैध और सत्यापति आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (RT-PCR report) अपने साथ रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी (social distance) के अलावा मास्क सही ढंग से पहनने की भी सलाह दी गयी है।

प्रवक्ता (Spokesman) ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए पहले से ही मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक यात्री की प्रवेश बिंदुओं (entry points) पर थर्मल स्कैनिंग (thermal scanning) की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 के मद्देनजर अपनाए जाने वाले विभिन्न एहतियाती (various precautions) उपायों के बारे में जागरूकता के लिए पहले से स्थापित बहुउद्देश्यीय ऑडियो प्रणली (multipurpose audio system) और मार्ग पर हाई-टेक वीडियो (hi-tech video) के जरिए नियमित घोषणा भी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि श्राइन बोर्ड आने वाले तीर्थयात्रियों, कर्मचारियों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुरूप अपने परिसर की सफाई कर रहा है। सूत्रों के अनुसार कटरा में पिछले एक सप्ताह में 12 से अधिक श्रद्धालु कोरोना संक्रमित पाए गए।

Exit mobile version