हरियाणा में फूटा कोरोना बम, एक ही स्कूल के चार छात्रों समेत सात मिले संक्रमित, स्वस्थ्य विभाग की फूली साँसे


एक दिन में सात पॉजेटिव मिलने के बाद विभाग एक बार फिर अलर्ट मोड़ में आ गया है। विभाग ने कोरोना संक्रमित मिले छात्रों के सहपाठियों सहित स्टाफ के भी सैंपल लिए हैं। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आ पाई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमितों मिले लोगों में तीन मरीज बुुजुर्ग हैं, इसमें दो को अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। संक्रमित मिले छात्रों की स्थित भी ठीक है। वह अपने घरों पर हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को संक्रमित मिले लोगों में से किसी का भी विदेश से कोई संबंध नहीं है। इस कारण अभी ओमिक्रॉन का खतरा टला हुआ है। कोरोना के एक साथ आए इतने मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन से मास्क को लेकर सख्ती बढ़ाने की मांग की है। विभाग की ओर से स्कूलों में मास्क व सैनिटाइजर को लेकर सख्ती बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र भेजा जाएगा।
कुल सैंपल में से जांच के लिए भेजे जाते हैं 25 प्रतिशत सैंपल
30163 हुई संक्रमितों की संख्या
इस समय जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या आठ हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो उनकी ओर से अभी तक 723 809 सैंपल लिए गए हैं। इसमें बुधवार को लिए गए 1989 कोरोना के सैंपल भी शामिल हैं। जिनकी रिपोर्ट का स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है। स्वास्थ्य विभाग अभी तक 642537 आरटीपीसीआर के माध्यम से लिए गए हैं जबकि 81 272 सैंपल एंटिजन किट के माध्यम से ले चुका है।