विवाद: रोहतक के वैश्य संस्था में 9 माह बाद हुई एडहॉक कमेटी की बैठक में चले लात-घूंसे, कपडे तक फाड़ डाले

रोहतक : वैश्य शिक्षण संस्था में 9 माह बाद फिर हंगामेदार बैठक हुई। इस बार तो कॉलेजियम सदस्यों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। सदस्य राधेश्याम गर्ग पुट्‌ठी वाले और सह सचिव कैलाश जैन जख्मी हुए। दोनों के कपड़े तक फट गए।

  • फाइनेंस संबंधित एजेंडे पर एक पक्ष को था एतराज, मीटिंग वैध-अवैध पर हुई तकरार

दोनों को अस्पताल में ले जाया गया। दोनों पक्षों ने एमएलआर कटवाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। रविवार सुबह 11:15 बजे जिला रजिस्ट्रार के आदेश पर हुई बैठक में 17 सदस्य पहुंचे। 10 सदस्यों ने ही रजिस्टर में हस्ताक्षर किए। यहीं से विवाद शुरू हुआ। इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। बैठक में एजेंडे रखे गए।

यह बैठक पूरी तरह से असंवैधानिक है। इस बैठक में फाइनेंस के मामले नहीं हो सकते। उन्होंने गुंडागर्दी की है।-डॉ. चंद्र गर्ग, सचिव, वैश्य संस्था।

जिला रजिस्ट्रार के आदेश पर बैठक बुलाई गई थी। इनकी नियत ठीक नहीं थी। बैठक में पहुंच झगड़ा किया।-विकास गोयल, प्रधान, वैश्य संस्था।

अग्रवाल बंधुओं से अपील है कि संस्था की 4 साल के कार्याें की सीबीआई जांच होनी चाहिए।-अजय गुप्ता, कॉलेजियम सदस्य।



Exit mobile version