
ढाबों पर तैनात किया भारी पुलिस बल
मुरथल सहित हैप्पी ढाबा, राजा ढाबा और होटल वेस्ट पर छापे मारकर कार्यवाही के बाद यहां से 12 युवतियों सहित तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस कार्यवाही के बाद ढाबों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इसके अलावा ब्राउनस्टोन से ताश द्वारा सट्टा खेलते हुए 9 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया. इन युवकों के पास से एक लाख 60 हज़ार नगद बरामद किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीमों ने उक्त ढाबों पर छापा मारा. तब यहां से तीन विदेशी युवतियों सहित 12 युवतियों को सेक्स रैकेट में शामिल होने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया. तीन युवक भी इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए. फिलहाल इस मामले में अभी जांच की जा रही है.
- 2 Lakh Jobs In India | भारत में 2 लाख नौकरियां देगा एयरबस के साथ एयर इंडिया का ये मेगा डील!
- Pension Scheme पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर आई खुशखबरी; अब इस राज्य ने दिया कर्मचारियों को तोहफा
- ट्रेन टिकट हैं तो PNR से 40 रुपये में 2 दिन तक के लिये मिलेगा AC कमरा. नहीं खोजना होगा होटल