मुख्यमंत्री खट्टर को खतरा ! मुख्य सचिव ने लिखी 7 अधिकारियों को चिठ्ठी

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) की सुरक्षा को लेकर राज्य के मुख्य सचिव विजय वर्धन (Chief Secretary Vijay Vardhan) ने चिंता जताई है. जिस तरह के हालात इस समय प्रदेश और देश में चल रहे हैं उन्हे देखते हुए गृह सचिव ने, पुलिस और सीआईडी सहित सात अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्र विरोधी तत्वों से मुख्यमंत्री को खतरा (CM Security) है. मुख्य सचिव ने पत्र मे लिखा है कि वर्तमान में जो माहौल बना है उसके कारण और किसान आंदोलन के बीच हो रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सीएम की सुरक्षा बहुत सावधानी के साथ की जानी चाहिए.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री का काफिला पूरी तरह से सुरक्षित होना चाहिए. हर जगह पुलिस की तैनाती होनी चाहिए. मुख्यमंत्री निवास, उनके कार्यालय पर उनके रूट पर पूरी सावधानी के साथ निगरानी रखी जानी चाहिए. यहां तक की आए दिन सीएम निवास पर पंडाल लगता है, जिसमें किसी न किसी कार्यक्रम में 100 से 150 लोग जुटते हैं. इस तरह के आयोजनों के लिए भी स्थान तय होना चाहिए.

अफसरों की उड़ी नींद

तीन पेज की चिट्ठी में मुख्य सचिव ने यह भी लिखा गया है कि सीएम हाउस में जो गतिविधियां या कार्यक्रम होते हैं. मुख्यमंत्री निवास पर ओएसडी और अन्य स्टाफ से भारी संख्या में लोग मिलने आते हैं. उन्हें रोका जाना चाहिए. यदि इन लोगों को आगंतुकों से मिलना हो तो उसके लिए सचिवालय बेहतर स्थान है. यह भी कहा है कि कुछ अधिकारी और ओएसडी सरकारी गाड़ियां खुद चला कर लाते हैं, जबकि उन्हें सरकार की ओर से ड्राइवर मिला हुआ है. लिहाजा गाडियों की चेकिंग की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. मुख्य सचिव की चिट्ठी के बाद से वरिष्ठ अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है, क्योंकि सीआईडी की तरफ से सीएम की सुरक्षा का रिव्यू समय समय पर किया जाता है.

पत्र में यह भी कहा गया है कि सीएम की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता, अंडर व्हीकल सर्विलांस सिस्टम और बूम बैरियर, नेल बैरियर जैसे उपकरणों का प्रयोग किया जाना चाहिए. वहीं यहां आने वाले खाद्य पदार्थों की भी जांच होनी चाहिए. पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कर्मचारी आए दिन मुख्यमंत्री निवास आते हैं. इनकी पूरी चेकिंग होनी चाहिए.

Exit mobile version