हरियाणा पुलिस भर्ती के चयन कार्यक्रम में बदलाव, देखें संशोधित तारीख

पंचकूला : HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस कमांडो भर्ती 2021 के तहत 520 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाना है. एचएससीसी की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर फिजिकल मेजमेंट टेस्ट और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी दी गई है.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, पुलिस कांस्टेबल कमांडो विंग के पदों के लिए शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) 16 अगस्त 2021 से 12 सितंबर 2021 के बीच परेड ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में संपन्न कराएं जाएंगे. गौरतलब है कि पहले फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) 13 अगस्त 2021 से 10 सितंबर 2021 के बीच में होना था.

जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा पुलिस कमांडो चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है. जिसके तहत पहले चरण में फिजिकल मेजरमेंट, दूसरे चरण में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और अंतिम चरण में नॉलेज टेस्ट लिया जाएगा. पुलिस कमांडो पदों के लिए 14 जून से 29 जून तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गई थी और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2021 थी.