सोलर इन्वर्टर चार्जर लगवाने पर मिल रही बम्पर सब्सिडी, कैसे मिलेगा फायदा? देखें यहाँ

हरियाणा सरकार ( Haryana Government ) द्वारा बिजली खपत को कम करने तथा उर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सोलर इन्वर्टर चार्जर ( Solar Inverter Charger ) लगवाने पर अनुदान ( subsidy ) दिया जा रहा है। हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग द्वारा योजना के तहत 300 वॉट पर 6 हजार रुपये तथा 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर 10 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाती है।

इसके तहत इन्वर्टर को ऑपरेट करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं होना पड़ता है। यह सौलर इन्वर्टर स्वच्छ और ऊर्जा के प्रत्येक स्रोत से बिजली पैदा करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, वायु प्रदूषण नहीं होगा, जिससे बीमारियों का भी खतरा कम होगा। इच्छुक व्यक्ति अंत्योदय सरल पोर्टल ( Antyodaya Saral Portal ) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

 

Exit mobile version