BSEH : हरियाणा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं रेगुलर-प्राइवेट की परीक्षा के लिए मांगे आवेदन, 24 नवम्बर से करें आवेदन

भिवानी : BSEH : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) द्वारा सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए विद्यालयी/स्वयंपाठी पूर्ण विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र 24 नवम्बर, 2021 से बोर्ड की वेबसाइट (website) पर लाईव किए जा रहे हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष प्रो (डॉ ) जगबीर सिंह (jagbir singh) एवं बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार (krishan kumar) ने बताया कि सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि बिना विलम्ब शुल्क 24 नवम्बर से 14 दिसम्बर, 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर, 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 22 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 29 दिसम्बर, 2021 से 04 जनवरी, 2022 तक निर्धारित की गई है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेंडरी परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों (regular candidates) के लिए परीक्षा शुल्क 650 रुपयेे, माईग्रेशन शुल्क 50/- रुपये व 100 रुपये प्रायोगिक विषय/विषयों शुल्क कुल 800 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त यदि विद्यालयी परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय (additional subject) की परीक्षा देनी है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क (additional subject fee) जमा करवाना होगा।

उन्होेंने बताया कि सैकेंडरी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 800 रुपये एक मुश्त परीक्षा शुल्क निर्धारित है। प्रो.(डॉ ) सिंह ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी परीक्षा के लिए नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये, माईग्रेशन शुल्क 100 एवं 100 रुपयेप्रायोगिक विषय/विषयों शुल्क कुल 1000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

इसके अतिरिक्त यदि विद्यालयी परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा। उन्होेंने बताया कि सीनियर सैकेंडरी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 800 रुपये एक मुश्त परीक्षा शुल्क निर्धारित है। उन्होंने बताया कि माइग्रेशन एवं प्रायोगिक विषय का शुल्क सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों से लिया जाना है। ऑनलाईन पंजीकरण के समय नियमित परीक्षार्थियों द्वारा जो विषय अतिरिक्त विषय के रूप में लिया गया है उसे बाद में मुख्य विषय के रूप में परिवर्तित नहीं किया जायेगा।

Exit mobile version