भाजपा विधायक डॉ. मिड्‌ढा की विवादित टिप्पणी: उग्रवादियों को जिम्मेदार और बेहतर बताया; वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जींद : बारिश के बाद शहर का जायजा लेने निकले जींद से भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा ने विवादित बयान दिया है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर की दुर्दशा से परेशान लोगों की समस्याएं सुनते हुए विधायक ने कह दिया कि सरकारी अधिकारियों से तो उग्रवादी बेहतर हैं। वे कम से कम विस्फोट करने के बाद जिम्मेदारी तो लेते हैं, लेकिन अफसर तो जिम्मेदारी लेने को तैयार ही नहीं हैं।
जींद से भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिढ्डा पत्रकारों से बातचीत करते हुए। - Dainik Bhaskar
शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद विधायक रोहतक रोड पर जायजा लेने के लिए निकले थे। वहां पर लोगों ने उनसे बारिश के कारण फिर से रोहतक रोड के धंसने की शिकायत की। इसके बाद विधायक ने कहा कि यही तो समस्या है कि अधिकारी मान ही नहीं रहे हैं। इनसे बेहतर तो उग्रवादी हैं, जो कहीं विस्फोट करके जिम्मेदारी तो ले लेते हैं। सरकारी अधिकारी तो उग्रवादियों से भी बुरे आदमी हैं। मैंने यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी बताई है। यह मेरे लिए शर्म की बात है कि मैं ऐसे अधिकारियों के ऊपर विधायक हूं।

जिम्मेदारी लेने की बजाय एक दूसरे की गलती बताते हैं बता दें कि जींद में जगह-जगह पर सड़कों, सीवरेज और अमरुत योजना का बुरा हाल है। जब भी बारिश होती है, सड़कें धंसनी शुरू हो जाती हैं और हादसों का खतरा बना रहता है। जब भी इस तरह की शिकायत आती है तो बीएंडआर, नगर परिषद व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एक दूसरे की गलती व जिम्मेदारी बताने लग जाते हैं। शहर में अमरुत योजना के तहत दबाई गई सीवरेज लाइन के बाद से तो और भी ज्यादा हालात खराब हो गए हैं। कई स्थानों पर सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है।

Exit mobile version