बड़ी खबर : हरियाणा सरकार ने पीके अग्रवाल को नियुक्त किया नया डीजीपी

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री. प्रशांत कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के पद पर नियुक्त किया है।

प्रदेश सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पद के लिए तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों के नाम के पैनल को मंजूरी प्रदान की थी, जिसमें 1988 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल, 1989 बैच के आईपीएस मोहम्मद अकील और इसी बैच के आरसी मिश्रा का नाम शामिल था।