लाइफस्टाइल

Income Tax Return दाखिल करने वालों के लिए बड़ी खबर, करना होगा यह जरूरी काम, जानें

डेस्क : आयकर विभाग आपकी Income Tax Return दाखिल करने से पहले ही आपको बड़े लेनदेन (transactions) की जानकारी देेगा। वार्षिक सूचना विवरण (Annual Information Statement) में जानकारी देने से करदाता (taxpayer) बड़े लेन देन आयकर विभाग (Income tax department) से छिपा नहीं सकेंगे। बचत खाते (savings accounts) में एक साल में 10 लाख या उससे अधिक और चालू खाते में एक हो अधिक में 50 लाख या उससे अधिक नकद जमा या निकासी (cash deposit or withdrawal) हुई होगी तो उसकी जानकारी करदाता को रिटर्न फाइल (return file) करने से पहले दी जाएगी।

आयकर विभाग ने आइटी विंग (IT Wing) इतना मजबूत कर लिया है। अब कोई भी लेनदेन करने पर छिपाया नहीं जा सकेगा। अब तक जो सूचनाएं दो से तीन वर्ष बाद मिलती थीं, अब वो तेजी से उनसे पास आ जाती हैं। ऐसे में करदाता के पास यह मौका ही नहीं होगा कि वह अपने बड़े लेनदेन आयकर विभाग को बताए या नहीं क्योंकि खुद आयकर विभाग उसके पोर्टल (portal) पर यह जानकारी डाल देगा। हालांकि करदाता के पास एक विकल्प (option) होगा कि अगर कोई लेनदेन जो नजर आ रहा है, वह उससे संबंधित नहीं है तो वह उसे हटा सकते हैं।

अब तक यह था प्रविधान

सीए भूपेंद्र दीक्षित (CA Bhupendra Dixit) ने बताया कि अब तक आयकर विभाग बड़े लेन देन के मामले में जानकारी होने पर करदाता को नोटिस (notice) जारी करता था। अब रिटर्न फाइल करने से पहले आयकर विभाग बता देगा कि करदाता के बड़े लेनदेन कौन-कौन से हैं। इस आशय के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) ने आदेश जारी कर दिए हैं।

आयकर विभाग की तीसरी आंख की इन बड़े लेन देन पर नजर

1.किसी बचत खाते में एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख या अधिक जमा होने पर।

2. एक या अधिक बैंक के चालू खाते से 50 लाख की नकद जमा या निकासी।

3.क्रेडिट कार्ड से दो लाख या उससे अधिक के भुगतान।

4.म्युचुअल फंड में दो लाख या उससे अधिक मिलने पर।

5.पांच लाख या उससे अधिक के बांड, ऋण पत्र किसी कंपनी से मिलने पर

6.किसी कंपनी से एक लाख या अधिक के शेयर मिलने पर।

7. तीस लाख से अधिक मूल्य की अचल संपत्ति की खरीद व बिक्री।

8.रिजर्व बैंक के पांच लाख या अधिक के बांड मिलने पर।

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England