भिवानी : आरएस ढि़ल्लो ने शुक्रवार को भिवानी के उपायुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। भिवानी में पहुंचने पर पुलिस की टुकड़ी ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया।

श्री ढि़ल्लो शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंचे। यहां पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल, एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल, एसडीएम लोहारू जगदीश चंद्र, एसडीएम सिवानी ब्रह्म प्रकाश, एसडीएम तोशाम मनीष फौगाट ने उपायुक्त श्री ढिल्लो का स्वागत किया।

इसके पश्वात श्री ढि़ल्लो लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। यहां पर उन्होंने जिला के आलाधिकारियों के जिला में प्रमुख निर्माण परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ नागरिकों को समय पर दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से जिला में विकास कार्यों को और तेज गति प्रदान की जाएगी।