सेना से रिटायर भिवानी के अत्तर सिंह की लगी 5 करोड़ की लॉटरी, 6 महीने पहले भी लगी थी 90 हजार की लॉटरी

भिवानी : हरियाणा के भिवानी जिले के गांव बड़दू मुगल निवासी पूर्व सैनिक ने नगालैंड सरकार से पांच करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। वह सेना में नायक पद से सेवानिवृत्त हैं और पिछले 15 साल से लॉटरी खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे अब तक लगभग 10 लाख रुपये लॉटरी पर खर्च कर चुके हैं।

हालांकि इस दौरान कई छोटे इनाम निकल चुके हैं, मगर 15 साल के प्रयास के बाद अब उनका पहला इनाम निकला है। 30 फीसदी टैक्स कटने के बाद उनको साढ़े तीन करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि वह यह लॉटरी जीतने के बाद भी सामान्य जीवन ही जीएंगे और इस आमदनी का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों में भी खर्च करेंगे।
अत्तर सिंह ने बताया कि उन्होंने मन में ठान लिया था कि जब तक अच्छी खासी लॉटरी नहीं लगती तब तक प्रयास जारी रखेंगे। अब उनका सपना पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि इस धनराशि को खर्च करने के बारे में अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है।
शुरू में नहीं हुआ विश्वास, कई बार देखा
अत्तर सिंह ने बताया कि शुरू में जब उन्होंने देखा कि उनकी टिकट का नंबर पहले स्थान पर आया है तो उनको भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने लगातार कई बार नंबर का मिलान किया। उसके बाद उन्होंने टिकट देने वाली एजेंसी के संचालक से बात कर पुष्टि की। तब जाकर उन्हें इस बात पर यकीन हुआ कि उन्हें पांच करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई है।
अब दोबारा नहीं खरीदेंगे टिकट
अत्तर सिंह ने बताया कि उनका सपना पूरा हो चुका है और अब वे दोबारा जीवन में कभी भी लॉटरी की टिकट नहीं खरीदेंगे। उनके साथ लॉटरी टिकट एजेंसी संचालक लक्ष्मण सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि उन्होंने 24 दिसंबर को डीयर क्रिसमस एंड न्यू ईयर बंपर लॉटरी के पांच टिकट 10 हजार रुपये में किल्लांवाली से खरीदे थे। एक तारीख को इंटरनेट पर उसका रिजल्ट आया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
कोलकाता जाना पड़ेगा
अत्तर सिंह ने बताया कि लॉटरी को कैश कराने के लिए उन्हें सरकार द्वारा बताए गए सभी दस्तावेज लेकर कोलकाता जाना पड़ेगा। वहां सभी दस्तावेज जमा कराने के एक महीने बाद लॉटरी की रकम उनके खाते में भेज दी जाएगी।