Bank Holidays March 2022: जल्द निपटा लें अपने पेंडिंग काम, लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली : मार्च का महीना चल रहा है। बताते चले कि अगर आपको मार्च महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो जल्द ही निपटा लें। अगले सप्ताह अगर आपको बैंक संबंधित कोई काम है तो लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, अगले सप्ताह होली का त्योहार पड़ रहा है ऐसे में बैंकों में लगातार चार दिन तक कामकाज नहीं होंगे।

लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंक लगातार 4 दिन 17, 18, 19 और 20 मार्च को बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में रविवार की एक छुट्टी भी शामिल है। आप बैंकिंग कामकाज निपटाने से पहले ये लिस्ट देख लें। बताते चलें कि बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में उनके त्योहार के आधार पर होती हैं। ऐसे में मार्च माह में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देखकर निकले वरना आपका दिन बर्बाद हो जाएगा।
देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
17 मार्च: (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
18 मार्च: (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
19 मार्च: (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
ऑनलाइन बैंकिंग का करें इस्तेमाल
बैंकों के अवकाश के बावजूद इन दिनों में मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जारी रहेगी ऐसे में बैंकिंग से जुड़े अपने काम इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर प्लान कर लें। इसके अलावा छोटे-मोटे कामकाज के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक की शाखाएं भले ही बंद रहें लेकिन आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने कई काम निपटा सकते हैं। राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए सभी ग्राहक बैंकिंग से जुड़े अपने काम इसी को ध्यान में रखकर प्लान करें।
वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, आपको बता दें कि हर राज्य के हिसाब से बैंक में छुट्टियां अलग-अलग होती है। जिन राज्यों में स्थानीय छुट्टियां हैं, उनको छोड़कर अन्य राज्यों में बैंकिंग कामकाज सामान्य तरीके से होगा। आप चाहें तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते है। https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx
अप्रैल में बैंक बंद
अप्रैल में 10 अप्रैल को रामनवमी, 13 अप्रैल को तेलुगू नया साल, उगादि, 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, वैशाखी, तमिल नया साल, बीजू फेस्टिवल के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे, बंगाल का नया साल, हिमाचल डे, विशु के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।