लाइफस्टाइल

Bank Holidays : अगले पांच दिन तक लगातार बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले अपने जरूरी काम, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

नई दिल्ली : Bank Holidays : भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने सितम्बर में छुट्टियों की जो लिस्ट जारी की है उसमे कुल 7 Bank Holiday है। लेकिन हर राज्य में छुट्टिया (State Holiday) समान नहीं होती। राज्य अलग से भी अपनी छुट्टिया (Holidays) बैंक के कर्मचारियों (Bank Employees) को देते हैं। साथ ही 6 साप्ताहिक छुट्टिया (Weekend Holidays) भी हैं। कुल मिलाकर 12 छुट्टिया हैं। जिसमें 8 सितम्बर (September) से तो लगातार 5 दिन तक बैंको की छुट्टिया (Bank Holidays) हैं।

 

सितम्बर महिने में अगर आप बैंक से जुड़े ऐसे कोई काम करना चाहते हैं, जो बैंक में ही जाकर होंगे, तो बैंक में जान से पहले ये छुट्टियों की लिस्ट (Holiday List) जरूर देख लें. जी हाँ, सितम्बर महिने में बैंक की कुल 12 दिन की छुट्टिया हैं, जिसमें से 5 छुट्टिया तो लगातार पड रही हैं. इन छुट्टियों में जिस ओर एक तरफ बैंक (Bank) के कर्मचारी छुट्टियों का आनंद लेंगे, वहीं दूसरी ओर लोगों को इन छुट्टियों में परेशानी का सामना करना पड सकता है.

ये रही सभी छुट्टियों की लिस्ट

  • 5 सितंबर – रविवार
  • 8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)
  • 9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)
  • 10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
  • 11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
  • 12 सितंबर – रविवार
  • 17 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची)
  • 19 सितंबर – रविवार
  • 20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
  • 21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
  • 25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार
  • 26 सितंबर- रविवार

आपको बता दें कि इन छुट्टियों के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) कर सकते हैं. मतलब आप डिजिटल बैंकिंग (Digital  Banking) कर सकते हैं, रोजाना की ही भांति आप फंड भी ट्रांसफर (Fund Transfer) कर सकते हैं.

Summary : New Delhi: Bank Holidays: The list of holidays released by the Reserve Bank of India in September has a total of 7 Bank Holidays. But the holiday is not the same in every state. States also give their holidays separately to the employees of the bank. There are also 6 Weekend Holidays. In total there are 12 holidays. In which there are Bank Holidays for 5 consecutive days from 8th September.

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England