किसानो के प्रदर्शन के बाद भी हॉस्पिटल का जायजा लेने पहुंची बबिता फोगाट
चरखी दादरी :किसान 7 महीनों से भाजपा और जजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान विरले ही कोई भाजपा या जजपा नेता कही बाहर निकल रहा है क्योंकि किसानो के गुस्से का सबको डर है. ऐसे ही भाजपा नेत्री महिला निगम की चेयरमैन बबिता फोगाट चरखी दादरी के सामान्य अस्पताल में जायजा लेने पहुंची जबकि उन्हे ये पता था की किसान उनकी पार्टी का विरोध कर रहे है.

बबिता फोगाट ने कहा जल्द शुरू होंगे ऑक्सीजन प्लांट
बबिता फोगाट ने हॉस्पिटल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया और कहा कि जल्द ही ये ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिए जायेंगे, ताकि आमजन को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.इसके बाद वे हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों से मिली और उनसे बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और साथ ही हॉस्पिटल की व्यवस्था के बारे में भी जाना.
जानिए क्या कहा किसान नेता ने
इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए किसान नेता बलवंत ने कहा कि किसान जजपा और भाजपा का विरोध कर रहे है. ये जानते हुए भी नेता कार्यक्रमो में आ-जा रहे है जोकि बिल्कुल ठीक नहीं है. इससे किसानो और नेताओ के बीच का आपसी भाईचारा ही ख़राब होगा.