ट्रेन से यात्रा करना चाह रहें हैं तो ज़रा संभल कर, रेलवे ने किया कई ट्रेनों को रद्द, देखें लिस्ट

अम्बाला : एक तरफ शादियों का सीजन और दूसरी तरफ लंबी दूरी की ट्रेनों का रद्द होना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। उत्तर रेलवे ने लखनऊ से आलमनगर रेलखंड के बीच होने वाले इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से लंबी रूट की ट्रेनों को आगामी कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया है।

इसमें छावनी जंक्शन से निकलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें शामिल हैं। इससे पहले भी रेलवे ने कोहरे की वजह से दर्जनों ट्रेनों को फरवरी तक रद्द किया हुआ है। अब जो आदेश रेलवे की तरफ से आए हैं। इसके तहत धनबाद से फिरोजपुर कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन सहित कोलकाता-जम्मूतवी और हावड़ा-अमृतसर के बीच चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 

रद्द की गई ट्रेन

13307 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस को 22 जनवरी तक रद्द रखा जाएगा। इसी प्रकार 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस को 17 से 24 जनवरी ,13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 19 से 22 जनवरी तक,13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस को 21 से 24 जनवरी तक, 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल को 22 जनवरी तक और ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल को 17 से 24 जनवरी तक रद्द रखा जाएगा। 

फरवरी तक रद्द ट्रेनें

ट्रेन नंबर 12053/54 हरिद्वार-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी 28 फरवरी तक रद्द, 12241/42 दिल्ली-अंबाला-दिल्ली 28 फरवरी, 14524 अंबाला-बरौनी 26 फरवरी, 14523 बरौनी-अंबाला 28 फरवरी, 14606 जम्मूतवी-यशवंतपुर 27 फरवरी, 14605 यशवंतपुर-जम्मूतवी 28 फरवरी, 14616/15 अमृतसर-लालकुआं 26 फरवरी, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज 28 फरवरी, 14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ 1 मार्च, 14674 अमृतसर-जयनगर 27 फरवरी, 14673 जयनगर-अमृतसर 28 फरवरी, 22424 अमृतसर-गोरखपुर 24 फरवरी, 22423 गोरखपुर-अमृतसर 25 फरवरी, 12325 कोलकाता-नंगलडैम 24 फरवरी, 12326 नंगलडैम-कोलकाता 26 फरवरी, 12357 कोलकाता-अमृतसर 26 फरवरी, 12358 अमृतसर-कोलकाता 28 फरवरी, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ 28 फरवरी, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ 1 मार्च, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ 28 फरवरी, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ 2 मार्च, 15933 न्यू तिनसुखिया-अमृतसर 22 फरवरी, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुखिया 25 फरवरी तक पूर्णतौर पर रद्द की गई हैं। 

संरक्षा व सुरक्षा को लेकर रेलवे ट्रैक सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर कार्य चलते रहते हैं ताकि यात्रियों को समुचित और सुरक्षित सफर उपलब्ध कराया जा सके। लखनऊ मंडल के अधीन रेल मार्ग पर कार्य के चलते तीन जोड़ी ट्रेनों को आगामी कुछ दिनों के लिए रद्द किया गया है। यात्री ट्रेनों के संबंध में हेल्पलाइन नंबर 139 या वेबसाइट से जानकारी लेकर ही सफर के लिए निकलें। – हरि मोहन, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक।

Exit mobile version