भिवानी : नगर परिषद चेयरमैन रणसिंह यादव, वाइस चेयरमैन मामन चंद, पार्षद नरेन्द्र सर्राफ व ठेकेदार सुरेन्द्र बडेसरा पर जानलेवा हमला

भिवानी : भिवानी में चेयरमैन रण सिंह यादव, वाइस चेयरमैन मामन चंद, पार्षद नरेंद्र सर्राफ व ठेकेदार सुरेंद्र बडेसरा पर हमला होने की घटना सामने आई है। जिनमें से चेयरमैन अरुण सिंह पार्षद नरेंद्र और ठेकेदार सुरेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वाइस चेयरमैन की शिकायत के आधार पर प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात अनाज मंडी के पास टाउन पार्क इलाके में यह वारदात हुई, जिसमें नगर परिषद चेयरमैन रण सिंह यादव, वाइस चेयरमैन मामन चंद, पार्षद नरेंद्र सर्राफ और ठेकेदार सुरेंद्र बडेसरा पर हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चेयरमैन को गुरुग्राम और अन्य दो को हिसार रेफर कर दिया गया है. वाइस चेयरमैन मामन को भिवानी नागरिक सामान्य अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. आरोप है कि रामअवतार ठेकेदार ने अपनी 4 करोड रुपए की पेमेंट को लेकर इन सभी को टाइम पार्क में बुलाया था.

वाइस चेयरमैन मामन चंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां रामअवतार और 20-25 अन्य लोगों ने उन पर हमला किया. वाइस चेयरमैन मामन चंद की शिकायत पर अनाज मंडी में मामला दर्ज करवा दिया गया है.