8 महीने पहले लुटेरों ने लूटी थी ATM अब नहर में मिली तैरती; 14 से भी ज़्यादा का था कैश

करनाल : करनाल में तरावड़ी Tarawari के पास नहर में स्टेट बैंक इंडिया State Bank Of India की एक एटीएम ATM मिली है। बताया जा रहा है कि इस एटीएम ATM को कुरुक्षेत्र के पिहोवा में फरवरी महीने में लुटेरों ने बैंक के एटीएम प्वाइंट ATM Point से उखाड़ा था और उसके बाद एटीएम से 14 लाख रुपए से ज्यादा निकालकर एटीएम को नहर में डाल दिया था।

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मशीन को करनाल व कुरुक्षेत्र Kurukshetra की पुलिस ने ढूंढने का प्रयास किया था लेकिन तब मशीन नहीं मिली थी। वहीं इस मामले में जब 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने बताया था कि एटीएम को तरावड़ी के पास नहर में फेंक दिया था, जिसके बाद दोबारा से मशीन को ढूंढा गया पर मशीन नहीं मिली।

अब गांव के लोगों ने नहर में मशीन को तैरते देखा तो पुलिस और गोताखोर प्रगट सिंह Pragat Singh की टीम को जानकारी दी। उसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रैक्टर Tractor की मदद से एटीएम को बाहर निकाला। मशीन के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि ये मशीन वही है जो कुरुक्षेत्र के पिहोवा से लुटेरों ने उखाड़ी थी। फिलहाल पुलिस ने एटीएम को कब्जे में ले लिया है।

Exit mobile version