Bpl परिवारों को एक और सुविधा : जरूरतमंद मरीजों को अस्पतालों में फ्री मिलेंगी यह सुविधा

जींद : डेंगू का प्रकोप रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग health department द्वारा हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। इन्हीं कदमों में अब जरूरतमंद मरीजों (BPL) परिवारों को राहत दी गई है कि कोई मरीज प्लेटलेट्स platelets का भुगतान नहीं कर सकता है तो उसे चिकित्सक परमार्श medical consultancy पर निशुल्क प्लेटलेट् उपलब्ध करवाई जाएंगी।

हालांकि प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा नागरिक अस्पताल general hospital में नहीं है लेकिन अस्पताल प्रशासन को इसके लिए फंड उपलबध है और कल्पना चावला अस्पताल kalpana chawala hospital से टाइअप है। बीपीएल BPL के लिए यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में डेंगू के मरीजों Dengue Patients के लिए 100 बेड की व्यवस्था कर दी है।

जींद नागरिक अस्पताल में नहीं ब्लड प्लेटलेट्स की सुविधा

जींद जिला की बात की जाए तो डेंगू के मच्छर का डंक शतक लगा चुका है और कुल 103 मरीज डेंगू पीड़ित हैं। जिसके चलते इन दिनों सबसे ‘यादा डिमांड प्लेटलेट्स की हो गई है। सरकार द्वारा प्लेटलेट्स को लेकर रेट तय किया गया है जोकि 8500 रुपये प्रति यूनिट है। सरकारी अस्पताल government hospitals में प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा नहीं होने के चलते डेंगू पीड़ितों को प्राइवेट अस्पतालों private hospitals का रूख करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को सख्त हिदायत भी दी है कि सरकार ने जो रेट तय किया है उससे ज्यादा पैसे न वसूले जाएं। वहीं सरकारी अस्पताल में ब्लड प्लेटलेट्स की सुविधा न होने के कारण लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगा उपचार करवाना पड़ रहा है।

डोनेट करने के 72 घंटे के अंदर रिकवर हो जाती हैं

प्लेटलेट्स नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक अधिकारी डा. अजय चालिया ने बताया कि अस्पताल में प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा नहीं है। फिलहाल ब्लड बैंक में रक्त की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। ब्लड से प्लेटलेट्स निकालने की प्रक्रिया लंबी है। इसके लिए बाकायदा डोनर की टेस्टिंग भी होती है।

डोनर में प्लेटलेट्स को लेकर भ्रम की स्थिति भी रहती है। ज्यादातर डोनर प्लेटलेट्स देने में घबराते हैं कि कहीं उनकी प्लेटलेट्स कम न हो जाएं जबकि प्लेटलेट्स डोनेट करने के 72 घंटे के अंदर यह रिकवर हो जाती हैं। प्लेटलेट्स को पांच दिनों तक स्टोर किया जा सकता है। ऐसे में इस समय प्लेटलेट्स को लेकर भ्रांति रखने की जरूरत नहीं है और सामाजिक दायित्व निभाते हुए मदद करनी चाहिए। बहुत कम मरीज ऐसे होते हैं जिन्हें प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ती है। जो मरीज अस्पताल में दाखिल हैं उन्हें दूसरे जिलों से प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

बीपीएल परिवार के लिए प्लेटलेट्स मुफ्त : डा. बागड़ी

नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ (मलेरिया) डा. तीर्थ बागड़ी ने बताया कि बीपीएल परिवार के लिए प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाने की सुविधा मुफ्त है। प्लेटलेट्स को लेकर 8500 रुपये प्रति यूनिट तय किए गए हैं। अगर कोई इससे अधिक रुपये लेता है तो इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को दें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि डेंगू को बढ़ने से रोकने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

Exit mobile version