Delhi Metro के लिए एक और 82 किलोमीटर लम्बा कॉरिडोर तैयार, 2022 से शुरू होगा ट्रायल

नई दिल्ली : Delhi Metro : देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम के अंतर्गत रैपिड रेल को चलाने का ट्रायल मई 2022 से शुरू हो जाएगा. बता दें कि इसके लिए गुजरात स्थित सावली में मुंबई बांबार्डीयर ट्रांसपोर्टेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट से मार्च में रैपिड रेल की खेप के आने का सिलसिला शुरू होगा. बता दे कि यहां पर स्वदेशी तकनीक से रैपिड रेल के डिब्बे बनाए जा रहे हैं. प्रथम चरण में करीब 11 रैपिड रेल आएंगी. 82 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर सबसे पहले दुहाई से साहिबाबाद के बीच रैपिड रेल चलेगी.

82 किलोमीटर का सफर 55 से 60 मिनटों में होगा पूरा

वही 17 किलोमीटर के हिस्से पर दिसंबर 2022 से यात्रियों के लिए रैपिड रेल का संचालन शुरू हो जाएगा. बता दें कि पहले इस हिस्से पर रेल संचालन का लक्ष्य मार्च 2023 तक निर्धारित किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम अब कंस्ट्रक्शन कंपनियों से घटाए गए लक्ष्य के अनुसार कार्य कर रहा है. वहीं छह डिब्बों की रैपिड रेल गुजरात में तैयार हो रही है,  इसलिए दुहाई तक लाने के लिए मार्ग लम्बा हो जाएगा.

इन सभी को असेंबल करने का कार्य मई तक पूरा कर लिया जाएगा. उसके बाद  डिपो में ही ट्रायल शुरू हो जाएगा. नवंबर तक रेल को चलाने से लेकर टिकट, काउंटर, लिफ्ट, टोकन, प्लेटफॉर्म आदि सभी का भी ट्रायल पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा दिसंबर में इसे हरी झंडी दिखाई जा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2019 में इसका शिलान्यास किया था. इसके बाद 82 किलोमीटर की दूरी महज 55 से 60 मिनट में पूरी हो जाएगी.

Exit mobile version