“मैं फिट हो गया हूं और सभी फिट हो जाओ”-विज का अधिकारियों को अल्‍टीमेटम

अंबाला : अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र (Ambala Cantonment Assembly Constituency) में चल रहे विकास कार्यो में गुणवत्ता और लेट लतीफी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नहरी पानी हर घर तक पहुंचना चाहिए संबंधित अधिकारी (relevant authorities) योजना तैयार करें। हर घर में पानी और सीवरेज लाइन (sewerage line) होनी चाहिए। विकास कार्य गुणवत्तापूर्वक हो अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें।

अब मैं बिल्कुल फिट हो गया हूं और सभी फिट हो जाओं

विकास कार्यों में देरी और लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे, यदि कोई कमी मिली तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई होगी। यह बातें मंगलवार को अपने शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने विकास कार्यो को लेकर अधिकारियों की बैठक के दौरान कही।

विज ने कहा कि नहरी पानी परियोजना (canal water project) से हर घर तक पानी पहुंचेगा जिससे छावनी की निर्भरता ट्यूबवेलों पर कम रह जाएगी। परियोजना को लेकर अधिकारियों से अन्य मसलों पर चर्चा की। एडीसी व नगर परिषद के प्रशासक सचिन गुप्ता, नगर निगम के एसई महिपाल, नप एक्सईएन विकास धीमान, ईओ रविंद्र कुहार, पब्लिक हेल्थ के एसई मैकेनिकल नीशिपाल, एक्सईएन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Exit mobile version