अमेजन ने 94% छूट के साथ 96 हजार रुपए का एसी बेचा 5900 रुपए में, टूट पड़े लोग, जानें मामला

नई दिल्ली : अमेजन जो देश की नामी ई-कॉमर्स वेबसाइट है, पर एक एसी जिसकी वास्तविक कीमत 96 हजार रुपए थी, को महज 5900 रुपए में बेच दिया गया. जैसे ही लोगों को इस बंपर छूट का पता लगा, लोगों ने जमके खरीदारी कर डाली. यह एसी 94% छूट के साथ बेचा गया.


क्या था मामला जानें

दरअसल अमेज़न द्वारा अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सोमवार को एक बड़ी गलती कर दी गई, जिस कारण लोगों का तो फायदा हो गया लेकिन कंपनी को लाखों का नुकसान उठाना पड़ गया. कंपनी ने तोशिबा का एयर कंडीशनर, जिसकी कीमत 96,700 रुपए है उसे 94% छूट के साथ महज 5900 रुपए में लिस्टेड करके बेच दिया गया. जैसे ही लोगों को इस बंपर छूट के बारे में पता चला, लोगों ने भारी संख्या में एसी खरीदना शुरू कर दिया. लेकिन जब कंपनी को पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

साथ ही दिया 278₹ ईएमआई का ऑफर

एसी पर 94% प्रतिशत छूट देने के साथ ही अमेजन ने तोशिबा के 1.8 टन वाले 5 स्टार इनवर्टर के साथ ग्राहकों को ₹278 की ईएमआई का ऑप्शन भी दे दिया गया. लेकिन जब अमेज़न को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने उस तोशीबा के 1.8 टन 5 स्टार इनवर्टर को ₹59490 में एक ग्लास वाइट वैरीअंट को 2800 रुपए की ईएमआई के साथ मूल कीमत से 20% की छूट पर लिस्टेड कर दिया.

Exit mobile version