युवराज सिंह के बाद अब अभिनेत्री युविका चौधरी को किया हरियाणा पुलिस ने अरेस्ट, जानें पूरा मामला

हांसी : अनुसूचित जाति (schedule caste) समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री युविका चौधरी (yuvika choudhary) ने सोमवार को हरियाणा की हांसी पुलिस (hansi police) के सामने सरेंडर किया। पुलिस ने उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार‌ (arrest) किया और उनसे 3 घंटे तक DSP कार्यालय में पूछताछ की। इसके बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया, जहां से सुनवाई के बाद उन्हें जमानत मिल गई।

मई 2021 का है मामला
युविका चौधरी ने मई 2021 में सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे लेकर विवाद हो गया। वीडियो में युविका के पति प्रिंस नरूला (prince narula) हेयरकट करवा रहे हैं। तभी युविका वहां फोन लेकर आती हैं और वीडियो (video) बनाने लग जाती हैं। इसी दौरान युविका कहती हैं, जब भी मैं ब्लॉग बनाती हूं तो मैं ऐसे ही खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना वक्त मिलता ही नहीं है कि अपने आप को ढंग से निहार सकूं। इसी दौरान वह जाति विशेष के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करती हैं।

पहले कई जगह लगा चुकी हैं अग्रिम जमानत
हांसी में दलित अधिकार कार्यकर्ता और शिकायतकर्ता रजत कलसन (rajat kalsan) ने बताया कि युविका ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (punjab & haryana high court) में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को खारिज कराने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उसे कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद अभिनेत्री ने हिसार की अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत बनी विशेष अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की। उसे भी 11 अक्टूबर को विशेष अदालत ने खारिज कर दिया। इसके बाद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (punjab haryana high court) ने युविका को राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी। साथ ही जांच में शामिल होने के आदेश दिए। युविका चौधरी ने सोमवार को हांसी पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण (surrender) कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उनसे 3 घंटे पूछताछ के बाद बेल पर छोड़ दिया।

5 साल की हो सकती है सजा
युविका चौधरी के साथ करीब 10 बाउंसर और उनके पति प्रिंस नरूला और उनके अधिवक्ता (Lawyer) भी मौजूद रहे। अब पुलिस युविका चौधरी के खिलाफ हिसार की विशेष अदालत में चालान पेश करेगी, जहां पर उन्हें नियमित जमानत करानी पड़ेगी। अगर उक्त अदालत में युविका चौधरी के खिलाफ आरोप साबित हुए और उन्हें 5 साल तक की सजा भी हो सकती है।

फिल्मों और टीवी सीरियल का मशहूर चेहरा हैं युविका
बता दें, युविका चौधरी ने फिल्म ओम शांति ओम में डॉली अरोड़ा का रोल निभाया था। इसके अलावा वह कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं, जिसमें अस्तित्व एक प्रेम कहानी, कुमकुम भाग्य और अम्मा शामिल हैं। युविका नच बलिए-9 में भी नजर आई थीं और रिएलिटी बिग बॉस-9 का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

Exit mobile version