देश-विदेश

कर्मचारियों का पीएफ गटकने वालों पर अब होगी कार्रवाई, होगी EPFO का कड़ा फैंसला

हिसार: अब हरियाणा में अनुबंध पर लगे कर्मचारियों (Employees) के भविष्य निधि (Provident Fund) की जिम्मेदारी सरकारी विभाग (government department) ठेकेदारों पर डालकर नहीं बच सकेंगे। क्योंकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस बार अपने एक फैसले में सरकारी विभाग को भी कड़ा संदेश दिया है।

Demo Picture

दरअसल हिसार में ईपीएफओ ने अनाज मंडी स्थित हरियाणा स्टेट मार्केटिंग बोर्ड (Haryana State Marketing Board) के मार्च 2007 से लेकर अगस्त 2016 तक की अवधि में अनुबंध पर लगे कच्चे कर्मचारियों (raw employees) के पीएफ की जांच की। जिसमें वर्ष 2007 से लेकर 2013 तक लगे कर्मचारियों को पीएफ ही नहीं दिया गया। ठेकेदार ने कर्मचारियों को पीएफ नहीं दिया तो नियोक्ता एचएसएएमबी विभाग भी इस अंतराल में मौन बना बैठा रहा।

जबकि विभाग की भी जिम्मेदारी थी कि वह अपने कर्मचारियों को पीएफ दिलवाए। इस मामले को ईपीएफओ विभाग के एक इंस्पेक्टर ने उठाया था, जिसके बाद मामले में पिछले करीब पांच वर्षों से न्यायिक जांच चल रही थी। अब 14 वर्ष बाद इस मामले में कर्मचारियों के साथ न्याय होने जा रहा है।

ईपीएफओ की न्यायिक जांच के बाद जांच अधिकारी और क्षेत्रिय पीएफ कमिश्नर (Regional PF Commissioner)- द्वितीय केसी जोशी ने फैसला सुनाया है। उन्होंने बकाया 5 लाख से अधिक पीएफ की धनराशि हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (Haryana Agriculture Marketing Board) और सेक्टर 13 स्थित सरकारी ठेकेदार और सप्लायर मैसर्स सुरेश कुमार चुघ को तत्काल जमा कराने के आदेश दिए हैं।

अब आगे क्या होगा

अगर हरियाणा स्टेट मार्केटिंग बोर्ड (एचएसएएमबी) या ठेकेदार यह धनराशि जमा कराने में जिजनी अधिक देरी करेंगे तो उतना ही अधिक उन्हें ब्याज और जुर्माना भी भुगतना पड़ेगा। इससे पहले भी बरवाला नगर पालिका को ईपीएफओ ने अपने फैसले में कर्मचारियों का पीएफ जमा कराने के आदेश दिए थे। इसके बाद विभाग काफी चर्चा का विषय बन गया था। न्यायिक जांच के दौरान इस मामले की पैरवी इन्फोर्समेंट अफसर और प्रवर्तन अधिकारी अनुरंजन कपूर (Anuranjan Kapoor) की तरफ से की गई।

जांच के दौरान दस्तावेज भी ठीक नहीं मिले

ईपीएफओ की न्यायिक जांच के दौरान जब हरियाणा स्टेट मार्केटिंग बोर्ड (एचएसएएमबी) ने रिकार्ड चैक किया ताे कई जानकारी तो जांच अधिकारियों को मिली ही नहीं। कर्मचारियों की हाजिरी तक का रिकार्ड मार्केटिंग बोर्ड नहीं दिखा पाया। गौरतलब है कि पीएफ अधिकारी को पीएफ के मामलों की सुनवाई के वह अधिकार प्राप्त होते हैं जोकि एक अदालत को सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के तहत दावे सुनवाई के लिए होते हैं।

माह- मजदूरी (रुपये)- पीएफ(रुपये)

अप्रैल 2007- 36076- 9239

मई 2007- 38044- 9742

जून 2007- 45288- 11599

जुलाई 2007- 44244- 11330

अगस्त 2007- 65874- 16871

सितंबर 2007- 89887- 23019

अक्टूबर 2007- 74382- 19049

नवंबर 2007- 107220- 27458

दिसंबर 2007- 141978- 36360

जनवरी 2008- 134418- 34424

फरवरी 2008- 158431- 40575

मार्च 2008- 146268- 37459

अप्रैल 2008- 145344- 37233

मई 2008- 111812- 28634

जून 2008- 107610- 27559

जुलाई 2008- 139883- 35824

जून 2013- 180386- 46196

जुलाई 2013- 203166- 52031

कुल- 1970311- 504592

 

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England