खबर वायरल करके बदनाम करने के आरोप, हिसार में दो Youtuber सहित कई लोगाें पर केस

हिसार : हिसार शहर थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो यूट्यूबर ( Youtuber ) सहित कई अन्य लाेगों पर केस दर्ज किया है। एक यूट्यूबर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का तथा दूसरे यूट्यूबर Youtubers पर एससी एसटी एक्ट SC/ST Act सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने गवर्नमेंट लाइवस्टोक फॉर्म Government Livestock Form के मुख्य अधीक्षक डॉक्टर एलसी रंगा LC Ranga की शिकायत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Social Media Platform के सिटी बिग न्यूज़ की साक्षी सोनी Sakshi Soni के अलावा रामकुमार उर्फ अलीशेर, बलवीर व ईश्वर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त लोगों ने पशु चारे घोटाले का आरोप लगाकर मीडिया Media में खबर वायरल Viral करके बदनाम करने की कोशिश की है। डॉक्टर की ड्यूटी में बाधा डालने का आरोप पुलिस ने नागरिक अस्पताल General Hospital के डॉक्टर की शिकायत पर एक यूट्यूब चैनल Youtube Channel के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में नागरिक अस्पताल के डॉक्टर राजीव डाबला Dr. Rajiv Dabla ने बताया कि बीबीएन BBN के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Social Media Platform पर चैनल चलाने वाले यूट्यूबर ने ड्यूटी के दौरान बाधा उत्पन्न की। उन्होंने आरोप लगाया कि बूट चैनल के प्रतिनिधि ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

Exit mobile version