Aadhaar Card : इन लोगों को करवाना होगा आधार कार्ड अपडेट, नहीं तो हो सकता है बेकार, कैसे होगा? जानें

महेंद्रगढ़: Aadhaar Card: बीडीपीओ कार्यालय स्थित आधार कार्ड केंद्र के प्रभारी अजय भालोठिया (Ajay Bhalothiya) ने बताया कि जिस बच्चे का आधार कार्ड (Aadhar card) उसकी पांच वर्ष की आयु से पहले बना, उन बच्चों की पांच वर्ष आयु के पश्चात आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट (Bio Metric Update) करवाना अनिवार्य है। बच्चों के बायोमेट्रिक (Bio Metric) दो बार अपडेट करवाने होंगे, पहली बार जब बच्चा पांच साल का हो जाए।

दूसरी बार 15 साल का होने पर बायोमेट्रिक अपडेट (Bio Metric Update) करवाने होंगे। बता दे पांच साल से कम उम्र के बच्चों के बायोमेट्रिक (Bio Metric) यानि उंगलियों के निशान और आंखों की पुतली विकसित नहीं होते है। इसलिए ऐसे बच्चों के आधार एनरोलमेंट (Aadhar Enrollment) के वक्त उनके बायोमेट्रिक (Bio Metric) नहीं लिए जाते।

जिन लोगों का आधार कार्ड गुम (Aadhar Card Lost) हो गया है और मोबाइल नंबर (Mobile Number) भी दर्ज नहीं है और आधार नंबर का भी नहीं पता, वे लोग आधार केंद्र (Aadhar Center) पर स्वयं जाकर अपना नाम पता जन्मतिथि आदि बताकर फिंगरप्रिंट (Finger Print) की सहायता से अपना आधार कार्ड सर्च (Aadhar Card Search) करवा प्रिंट निकलवा सकते हैं। उन्हांेने बताया कि अगर राशन (Ration) लेने या फिर बायोमेट्रिक हाजिरी (Bio Metric Attendance) लगाने या आयुष्मान कार्ड (Aayushman Card) बनवाते समय फिंगरप्रिंट (Finger Print) नहीं आ रहे हैं तो स्वयं अपना आधार कार्ड आधार केंद्र (Aadhar Center) पर ले जाकर अपने बायोमेट्रिक अपडेट (Bio Metric Update) करवा सकते हैं।

उन्हाेंने बताया कि आधार कार्ड में जन्मतिथि एक बार ही सही होगी, नाम दो बार सही करवा सकते हैं। वहीं पता छह बार बदलवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज (Mobile Number Enter) होने से काफी फायदे हैं। इससे लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं (Important Schemes) की जानकारी एसएमएस (SMS) के माध्यम से घर बैठे मिल जाती है। वे सरकारी योजना का लाभ आसानी से मिल जाता है अगर भविष्य में आधार कार्ड कहीं गुम (Aadhar Card Lost) हो जाता है तो आप मोबाइल नंबर का प्रयोग करके घर बैठे आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhar Card Download) कर सकते हैं।

जन्मतिथि ठीक करवाने के लिए दस्तावेज पैन कार्ड, स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र, बोर्ड व यूनिवर्सिटी से जारी मार्कशीट, पासपोर्ट, सेंट्रल पेंशन पेमेंट ऑर्डर, ईसीएचएस कार्ड, विभाग की ओर से जारी फोटोयुक्त आई कार्ड आदि शामिल है। इन दस्तावेजों के न होने पर भी यूआईडीआई (UIDAI) की ओर से जारी स्टैंडर्ड फॉरमेट (Standard Format) पर प्रथम श्रेणी के अधिकारी से जन्मतिथि सत्यापित करवा आधार कार्ड में जन्मतिथि में बदलाव (Aadhar Card DOB Change) करवा सकते हैं।

Exit mobile version