हैवानियत : BSC स्टूडेंट की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बीच-बीच में पानी भी पिलाते रहे बदमाश, देखें वीडियो

महेन्द्रगढ़ : हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में एक BSC स्टूडेंट पर बेरहमी से लाठी-डंडे बरसाने का वीडियो (Video) सामने आया। हमले में घायल छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हमलावरों की बर्बरता का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट (Arrest) भी कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में भी गौरव (Gourav) की मौत का कारण बेरहमी से हुई पिटाई ही सामने आई हैं।

वायरल वीडियो में बदमाश हमला करने के साथ ही बीच-बीच में छात्र को पानी भी पिलाते दिख रहे हैं। वारदात 9 अक्टूबर की है, लेकिन वीडियो अब सामने आया। इस मामले में महेन्द्रगढ़ पुलिस (Mahendragarh Police) ने 6 नामजद सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया। हत्याकांड का कारण जागरण के दौरान हुई मामूली कहासुनी के बाद हुई रंजिश सामने आई हैं।

बता दें कि ठीक इसी प्रकार का वीडियो कुछ दिन पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के पीलीबंगा में प्रेमपुरा में सामने आया था। उस वायरल वीडियो में भी हमलावर इसी तरह हमला कर पीड़ित को बीच-बीच में पानी पिलाकर मारते दिख रहे थे।

दरअसल, महेन्द्रगढ़ जिले के गांव गांव बवाना निवासी 18 वर्षीय छात्र गौरव 9 अक्टूबर की दोपहर महेन्द्रगढ़ से बाइक पर वापस अपने घर लौट रहा था। तभी उसे रास्ते में गांव मालड़ा में नहर के पास रवि उर्फ लंगड़ा, कप्तान, अजय, मोहन के अलावा 10-11 अन्य लोगों ने रोक लिया। इससे पहले गौरव कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया।

एक आरोपी ने वीडियो बनानी शुरू कर दी और बाकी उस पर लाठी-डंडों की बौछार करने लगे। वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा कि बदमाश कितनी बेरहमी गौरव पर डंडों से हमला कर रहे हैं। गौरव को बचाने के लिए एक शख्स भी पहुंचता है, जिसे आरोपी साइड कर देते हैं।

हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा गौरव
गौरव हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता भी नजर आता हैं, लेकिन आरोपी बुरी तरह से हमला कर रहे हैं। साथ ही आरोपी बीच में कुछ देर रूकने के बाद गौरव को पानी भी पिलाते है और फिर से उस पर लाठी-डंडों से हमला करते हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद बदमाश उसे एक होटल के पीछे लेकर जाते हैं, जहां भी गौरव को बुरी तरह पीटा जाता हैं। बुरी तरह से लाठी-डंडों से हमला होने के बाद आरोपी उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। गौरव के परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसी दिन गौरव की मौत हो जाती हैं।

दबंगों से सहमा हुआ पीड़ित परिवार
गौरव के पिता एक किसान हैं, जबकि उसका एक छोटा भाई भी हैं। गौरव का परिवार इसलिए चिंतित है कि हमला करने वाले दबंग बताए गए हैं। महेन्द्रगढ़ थाना पुलिस ने 6 नामजद सहित 10-11 अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया हुआ हैं। जिसमें विक्की उर्फ फुकरा की मंगलवार को गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं। उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया हैं। रिमांड पर चल रहे विक्की से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही हैं।

जागरण के दौरान हुई थी कहासुनी
सूत्रों के अनुसार 15 सितंबर को गौरव व रवि उर्फ लंगड़ा के बीच किसी बात को लेकर जागरण के दौरान कहासुनी हुई थी। उसके बाद से ही रवि उर्फ लंगड़ा रंजिश पाले हुए थे। वायरल वीडियो में भी रवि उर्फ लंगड़ा ही बेरहमी से मारपीट करते हुए गाली-गलौच भी करता दिख रहा हैं। लाठी-डंडों से हमला कर गौरव को बुरी तरह पीटने वालों में रवि के कुछ साथी भी हैं। पुलिस अब वीडियो के आधार पर ही एक-एक ही पहचान कर उनकी तलाश कर रही हैं। इस मामले की गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार के लिए 3 अलग-अलग टीमें गठित की हुई हैं।

पकड़ में आया ‘फुकरा’
गौरव की हत्या ठीक उसी प्रकार हुई है, जो कुछ दिन पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में प्रेमपुरा में हुई। यहां भी युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने का वीडियो सामने आने आया था। गौरव हत्याकांड की चर्चा पूरे महेन्द्रगढ़ जिले में हैं। पुलिस ने मंगलवार को ही इस मामले में नामजद नांगल हरनाथ निवासी विक्की उर्फ फुकरा को काबू किया हैं। उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया हैं। सूत्रों के अनुसार बुधवार को भी पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया हैं।

Exit mobile version