हरियाणा में दिल दहला देने वाला हादसा, मशीन में आया युवक छोटे छोटे टुकडों में कटा शरीर

यमुनानगर : हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं, लेकिन एक हादसा यमुनानगर जिले में सोमवार को प्लाई फैक्ट्री में हो गया, जिसमें एक युवक की बेहद दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने देखा वो दहल गया। दरअसल यहां थाना सदर जगाधरी के क्षेत्र अहलुवाला में प्लाई फैक्ट्री में काम करने वाला युवक की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई।

बता दें कि युवक कमलजीत पत्ता काटने वाली मशीन पर काम कर रहा था। इसी दौरान कमलजीत मशीन की चपेट में आ गया और देखते ही देखते कमलजीत के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए। बता दें कि कमलजीत पिछले कई सालों से प्लाई की चिपर पत्ता फैक्ट्री में काम कर रहा था।

सोमवार को जब वह मशीन पर काम कर रहा था तो अचानक से मशीन में हाथ चले जाने के बाद मशीन ने कमलजीत को अपनी तरफ खींच लिया और मशीन में चले जाने से उसकी मौत हो गई। वहीं हादसा होते ही आस-पास काम करने वाले कर्मचारियों ने इसकी सूचना कमलजीत के परिजनों व पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।