
घायल महिला खिलाड़ी का नाम साक्षी बताया जा रहा है. साक्षी ने बताया कि सोमवार को वह बाकी साथियों के साथ गांव के खेल ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रही थी, प्रैक्टिस करने के बाद जब वापस घर की तरफ आ रही थी. तभी रास्ते में एक परिवार के 4 लोगों ने उसे अपने घर के सामने गली में घेर लिया और बाकी युवकों ने उसकी डंडे और बिट्टे से पिटाई करना शुरू कर दिया. इस दौरान दो हमलावरों ने बहुत ज्यादा शराब भी पी हुई थी. उसने बताया कि वह तेलंगाना से पदक भी ला चुकी. और अब ‘खेलो इंडिया’ की तैयारी जुटी हुई है. इसी रंजिश से यह हमला किया गया. पुलिस जांच में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह हमला क्यों किया गया है.
- 2 Lakh Jobs In India | भारत में 2 लाख नौकरियां देगा एयरबस के साथ एयर इंडिया का ये मेगा डील!
- Pension Scheme पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर आई खुशखबरी; अब इस राज्य ने दिया कर्मचारियों को तोहफा
- ट्रेन टिकट हैं तो PNR से 40 रुपये में 2 दिन तक के लिये मिलेगा AC कमरा. नहीं खोजना होगा होटल