वारदात
खरखौदा में खेल कर वापस आ रही लड़की पर 4 लोगों ने डंडे से हमला कर फोडा सिर

घायल महिला खिलाड़ी का नाम साक्षी बताया जा रहा है. साक्षी ने बताया कि सोमवार को वह बाकी साथियों के साथ गांव के खेल ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रही थी, प्रैक्टिस करने के बाद जब वापस घर की तरफ आ रही थी. तभी रास्ते में एक परिवार के 4 लोगों ने उसे अपने घर के सामने गली में घेर लिया और बाकी युवकों ने उसकी डंडे और बिट्टे से पिटाई करना शुरू कर दिया. इस दौरान दो हमलावरों ने बहुत ज्यादा शराब भी पी हुई थी. उसने बताया कि वह तेलंगाना से पदक भी ला चुकी. और अब ‘खेलो इंडिया’ की तैयारी जुटी हुई है. इसी रंजिश से यह हमला किया गया. पुलिस जांच में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह हमला क्यों किया गया है.
- Mustard Oil Scheme Haryana: हरियाणा के इन परिवारों को मनोहर सरकार देगी दो लीटर सरसों का तेल, सुनते ही लोगों के खिले चेहरे
- Jio AirFiber Price: देश के इन 8 शहरों में लॉन्च किया गया Jio AirFiber, फ्री जैसे रेट में मिलेगा नेटफ्लिक्स, अमेज़न और जियो सिनेमा का लुत्फ़
- Employee News : कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले, पिछले 3 महीने का मिलेगा बकाया, डीए में बम्पर बढ़ोतरी हुई पक्की