134 A Result 2021 : रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे विद्यार्थियों के लिए आई अहम् जानकारी, रिजल्ट होगा अब इस दिन घोषित, देखें

हिसार : 134 A Result 2021 : निजी स्कूलाें में नियम 134 ए के तहत प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र व उनके अभिभावक दिनभर परीक्षा परिणाम जारी हाेने की बाट देखते रहे। मगर शिक्षा विभाग ने परीक्षा परिणाम घाेषित नहीं किया। इसकाे लेकर पूरे दिन छात्र व अभिभावक परेशान रहे।

बीईओ हिसार टू प्रदीप नरवाल ने बताया कि शेड्यूल के मुताबिक 10 दिसंबर काे परीक्षा परिणाम जारी किया जाना था। मगर जिले के कुछ परीक्षा केंद्राें में बच्चाें की संख्या ज्यादा हाेने के कारण वह बच्चाें के अंक ऑनलाइन अपलाेड नहीं कर पाए। जिस कारण परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा सका।

13 दिसंबर काे ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। सभी विद्यार्थियाें काे माेबाइल पर भी मैसेज के द्वारा सूचना भेजी जाएगी। गाैरतलब है कि निजी स्कूलाें में गरीब बच्चाें काे दाखिला देने के लिए विभाग द्वारा 5 दिसंबर काे नियम 134 ए के तहत दूसरी से लेकर नाैवीं कक्षा के लिए परीक्षा ली गई थी। जिसमें जिले भर से 3804 बच्चाें ने परीक्षा दी थी।

इसके साथ ही हिसार वन अाैर टू में करीब 1700 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। विभाग ने दाखिला प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब 13 दिसंबर काे विभाग द्वारा परिणाम घाेषित किया जाएगा। जाे अाॅनलाइन हाेगा अाैर मेरिट लिस्ट जारी हाेगी। इसके साथ मेरिट के हिसाब से 13 से 15 दिसंबर तक बच्चाें काे स्कूल अलाॅट किए जाएंगे।

Exit mobile version