134 A Admission 2021 : हरियाणा के विद्यालयों में 134 ए के दाखिले शुरू, दूसरी कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी करें अप्लाई

पंचकूला : 134 A Admission 2021 : हरियाणा सरकार द्वारा 134 A Admission 2021 के दाखिले के लिए शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया गया है. दिनांक 8 अगस्त 2021 को जारी ऐडमिशन शेड्यूल (134 A Admission Schedule) के अनुसार कक्षा दूसरी से कक्षा 12वीं के विद्यार्थी मुफ्त शिक्षा (Free Education) पाने के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं.

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा राइट टू एजुकेशन एक्ट (Right To Education Act) के तहत विद्यार्थियों के हर साल दाखिले (Admission) किये जाते हैं, जिसके तहत उन्हें मुफ्त शिक्षा (Free Education) प्रदान की जाती है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण (Corona) के कारण शैक्षणिक सत्र (Education Sessions) प्रभावित हुए हैं. जिस कारण 134a के तहत दाखिले नहीं हो पाए थे. इसलिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा अब दोबारा से इस शेड्यूल (134 a Schedule) को जारी किया गया है. जिसके महत्वपूर्ण बिंदु पढ़ने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
134 A Admission 2021 – Full Schedule
- सत्र 2021-22 के लिए यह दाखिला प्रक्रिया (Admission Schedule) शुरू की गई है.
- सभी विद्यालय मुखिया को अपने अपने विद्यालय में विद्यार्थियों की रिक्त सीटों (Vacant Seats Of Students) की संख्या को 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2021 के मध्य डिस्प्ले (Display) करना होगा.
- विद्यार्थी 24 अक्टूबर 2021 से 7 नवंबर 2021 के मध्य ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply 134 a Admission) कर पाएंगे.
- जो विद्यार्थी परीक्षा के पात्र (Eligible) पाए जाएंगे उनकी लिस्ट 11 नवंबर 2021 को जारी की जाएगी.
- यह लिस्ट संबंधित BEO या DEO कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी.
- पात्र विद्यार्थियों का टेस्ट 14 नवंबर 2021 को लिया जाएगा.
- 19 नवंबर 2021 को विद्यार्थियों का रिजल्ट (134a Result) घोषित कर दिया जाएगा.
- 24 नवंबर 2021 को फर्स्ट ड्रॉ (134a 1st Draw) घोषित किया जाएगा.
- इस ड्रा में चयनित विद्यार्थियों को 26 नवंबर 2021 से 8 दिसंबर 2021 के बीच अपना एडमिशन (134a Admission) करवाना होगा.
- इसके पश्चात जिन विद्यार्थियों का चयन नहीं होगा उनके लिए दूसरा ड्रॉ घोषित किया जाएगा. जिसके लिए बाद में घोषणा की जाएगी.
- जो विद्यार्थी अप्लाई करने के इच्छुक हैं वह ऑनलाइन मोड से http://134a-hr.in/ से अप्लाई (134a Online Apply) कर सकते हैं.
For More Information Click Here

